Last Updated: Monday, December 10, 2012, 20:17
काठमांडो : नेपाल में शांति प्रक्रिया और पुनर्वास के काम के लिये अमेरिका ने नेपाल को 10 लाख 50 हजार अमेरिकी डॉलर देने का वायदा किया है। अमेरिकी राजदूत पीटर डब्ल्यू बॉड ने शांति एंव पुनर्निर्माण के साथ सहमति पत्र पर दस्तखत किये। इसके तहत अमेरिकी संस्था ‘यूएस एड’ नेपाल को वित्तीय राशि मुहैया करायेगा। अमेरिकी दूतावास द्वारा जारी बयान के अनुसार यह राशि नेपाल पीस ट्रस्ट फंड और टी सी पूल को दी जायेगी।
इसके तहत टी सी पूल को साढ़े पांच लाख अमेरिकी डॉलर दिये जायेंगे और नेपाल पीस ट्रस्ट फंड को पांच लाख डॉलर मुहैया कराये जायेंगे। इस राशि का हिंसा प्रभावित समुदायों , प्रवर्तनकारी न्याय, भविष्य में चुनाव, आधारभूत पुनर्निर्माण के लिये प्रयोग किया जायेगा। राजदूत बॉड ने कहा, ‘‘ 2006 के करार को लागू करने के लिये मंत्रालय और पीस फंड सचिवालय के काम से हम परिचित हैं।’’ (एजेंसी)
First Published: Monday, December 10, 2012, 20:17