नेपाल को 1000 सोलर लाइट देंगे श्री श्री रविशंकर

नेपाल को 1000 सोलर लाइट देंगे श्री श्री रविशंकर

नेपाल को 1000 सोलर लाइट देंगे श्री श्री रविशंकरकाठमांडो : ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने नेपाल को एक हजार सोलर लाइट किट देने की आज घोषणा की। काठमांडो में आयोजित ‘वॉलेंटियर्स फॉर प्रॉसपरस नेपाल’ कार्यक्रम के दौरान रविशंकर ने देश के ग्रामीण इलाकों में एक हजार घरों को सोलर लाइट देने की घोषणा की।

रविशंकर ने आज सुबह पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने राष्ट्रपति राम बरन यादव और प्रधानमंत्री बाबुराम भट्टाराई से भी भेंट की। नेपाल के चार दिवसीय दौरे पर रविशंकर हजारों युवकों को आर्ट ऑफ लिविंग का प्रशिक्षण देंगे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 27, 2013, 20:27

comments powered by Disqus