नेपाल को सैन्य आपूर्ति बहाल करेगा भारत

नेपाल को सैन्य आपूर्ति बहाल करेगा भारत

काठमांडो : भारत ने सोमवार को नेपाली सेना को वाहनों एवं दूसरे साजो-सामान की आपूर्ति बहाल करने पर सहमति जताई है।

नेपाली सेना की ओर से यहां जारी बयान के अनुसार दोनों पक्षों ने भारत की ओर से नेपाल को बहुद्देशीय अत्याधुनिक हल्के हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति के संदर्भ में सकारात्मक बातचीत की है।

नेपाली सेना प्रमुख जनरल गैरव एस जे बी राणा तथा उनके भारतीय समकक्ष जनरल विक्रम सिंह के बीच नयी दिल्ली में हुई मुलाकात के दौरान सैन्य आपूर्ति को बहाल करने का फैसला किया गया।

बयान में कहा गया है, ‘इस मुलाकात के दौरान भारतीय पक्ष ने नेपाल को सैन्य मदद जल्द बहाल करने का भरोसा दिया है।’ इसमें कहा गया है, ‘नेपाल के संवैधानिक सभा के चुनाव के मद्देनजर भारत ने नेपाली सेना को आवश्यक वाहन मुहैया कराने की प्रतिबद्धता जताई है।’

बयान के मुताबिक भारत ने अत्याधुनिक हेलीकॉप्टरों के रखरखाव के लिए नेपाली सेना के तकनीशियनों को प्रशिक्षित करने पर भी सहमति जताई है। नेपाली सेना प्रमुख एक सप्ताह के भारत दौरे पर हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 1, 2013, 09:26

comments powered by Disqus