Last Updated: Saturday, July 28, 2012, 16:26
काठमांडू : नेपाल में शनिवार को एक जीप के नदी में गिरने से चार बच्चों सहित 15 भारतीय तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। वेबसाइट `ईकांतिपुर डॉट कॉम` के मुताबिक नेपाल के पाल्पा जिले में तानसेन-तामगास सड़क पर जोर्टे के नजदीक शनिवार सुबह यह दुर्घटना हुई। जीप में सवार भारतीय तीर्थयात्री रुद्रधाम जा रहे थे। दो यात्रियों को गम्भीर चोटें आई हैं।
वेबसाइट `मायरिपब्लिका डॉट कॉम` के मुताबिक मृतकों में नौ महिलाएं, चार बच्चे व दो पुरुष हैं। ड्राइवर को छोड़कर मारे गए बाकी लोग गुलमी जिले के सत्येंद्र लामिछाने मगर के परिवार के सदस्य थे। मगर का परिवार दिल्ली में रहता था।
मीडिया रपटों में कहा गया है कि यह दुर्घटना आधी रात के समय हुई थी लेकिन सुबह सात बजे के आसपास जब कुछ लोगों ने जीप देखी तब इसका पता चला। मुश्किल से एक पखवाड़े पहले 15 जुलाई को पश्चिमी नेपाल में हुई एक और सड़क दुर्घटना में कम से कम 35 तीर्थयात्री मारे गए थे और 12 घायल हुए थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 28, 2012, 16:26