Last Updated: Friday, September 28, 2012, 15:48
काठमांडू : नेपाल के काठमांडू में शुक्रवार सुबह विमान दुर्घटना में मारे गए 19 लोगों में एक बिना टिकट यात्री कुमार मागर भी शामिल है। `मायरिपब्लिका डॉट कॉम` के मुताबिक नेपाली सैनिक मागर बिना टिकट विमान में सवार थे।
सीता एयर एयरलाइन का डोर्नियर एयरक्राफ्ट 9एन-एएचए सुबह 6.10 बजे काठमांडू में त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में सवार 12 विदेशियों सहित 19 लोग मारे गए। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 28, 2012, 14:52