Last Updated: Thursday, October 13, 2011, 12:15
काठमांडू : पूर्वी नेपाल में एक यात्री बस के सुनकोशी नदी में गिरने से उसमे सवार यात्रियों में से 44 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि काठमांडू से करीब 140 किलोमीटर पूर्व सिंधुली जिले के झंगाझोली गांव के रिठेबीर इलाके में बस नदी में गिरी। इस घटना में 40 लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य लोग घायल हो गए हैं।
हालांकि बस की छत पर यात्रा कर रहे 11 लोगों ने उसके अनियंत्रित होते ही नीचे कूद कर अपनी जान बचा ली। बस काठमांडू की ओर जा रही थी। पुलिस ने बताया कि पुलिस और बचाव दल के कार्यकर्ता स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बचाव कार्य कर रहे हैं।
सभी घायल यात्रियों को इलाज के लिए काठमांडू लाया गया है। विजयादशमी के बाद यह नेपाल में सबसे बड़ी बस दुर्घटना है। अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं लगा है मगर अटकलें लगाई जा रही हैं कि बस में क्षमता से ज्यादा यात्रियों का सवार होना इसका कारण हो सकता है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, October 14, 2011, 00:11