Last Updated: Friday, May 31, 2013, 19:25
काठमांडो : भारत और नेपाल के बीच शनिवार से आरंभ हो रही तीन दिवसीय गृह सचिव स्तर की वार्ता में खुली सीमा के प्रभावी प्रबंधन सहित सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
भारतीय दूतावास का कहना है कि गृह सचिव आर. के. सिंह के नेतृत्व में 13 सदस्यीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल इस वार्ता में हिस्सा लेगा। नेपाली प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व यहां के गृह सचिव नवीन कुमार घिमिरे करेंगे। यह बैठक तीन दिन चलेगी।
दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारत नेपाली सुरक्षा बलों के क्षमता निर्माण को लेकर प्रतिबद्ध है। भारत अपने इस पड़ोसी देश से यह भी कहेगा कि वह उसकी सुरक्षा चिंताओं का निवारण करे क्योंकि दोनों देश खुली सीमा को साझा करते हैं।
भारतीय दूतावास ने कहा, ‘भारतीय पक्ष हमेशा से नेपाली सुरक्षा एजेंसियों को सहयोग देने के लिए तैयार रहा है और आगे भी नेपाली सरकार की ओर से बताई जाने वाली जरूरतों के अनुसार वह ऐसा करता रहेगा।’
भारत पहले भी नेपाल के जरिए घुसपैठ होने के संदर्भ में चिंता जताता रहा है। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 31, 2013, 19:25