नेपाल में गर्भवती महिला को जिंदा जलाया

नेपाल में गर्भवती महिला को जिंदा जलाया

काठमांडू : नेपाल में राजधानी काठमांडू से करीब 550 किलोमीटर दूर मोरांग के पास सोमवार को कथित तौर पर एक गर्भवती महिला को उसके परिवार के सदस्यों ने ही जिंदा जला डाला। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक मंगलवार को पुलिस ने बताया कि 22 वर्षीया मैना बरदेवा भिटरीकोटि नाम की इस महिला को चार माह का गर्भ था। परिवार के सदस्यों ने पीड़ित महिला के साथ गंभीर रूप से मारपीट की, जिससे वह बेहोश हो गई थी। इसके बाद परिवार वालों ने इसे घर के पास में स्थित एक चावल के खेत में घास के ढेर पर फेंक कर जिंदा जला दिया था।

पुलिस अधिकारी ने बताया, परिवार वालों ने पीड़ित महिला को पास के एक खेत में घास की गठरी में डाल कर फेंक दिया और जला डाला। मौका ए वारदात पर जब पुलिस पहुंची, तब तक महिला का आधा शरीर जल चुका था।" इस हत्या के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चला है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 10, 2013, 11:01

comments powered by Disqus