Last Updated: Tuesday, July 24, 2012, 13:44
काठमांडू : नेपाल के पूर्वी भाग में छात्रसंघ के कुछ कार्यकर्ताओं ने यहां स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल की तीन बसों में आग लगा दी। माओवादियों के उग्र धड़े से समर्थन प्राप्त ये कार्यकर्ता विदेशी निवेश की मदद से चलने वाले स्कूलों का विरोध कर रहे थे।
सोमवार को ये बसें ग्यारहवीं और बारहवीं के 150 विद्यार्थियों को लेकर धारन की ओर जा रही थीं। तभी रास्ते में इन छात्र कार्यकर्ताओं ने चारकोसे जंगल इलाके के पास सेउती खोला नदी पर इन्हें रोककर उनमें आग लगा दी। हालांकि सभी विद्यार्थी सुरक्षित थे और एक अन्य स्कूल बस भेजकर उन्हें वहां से निकाल लिया गया।
‘ऑल नेपाल नेशनल फ्री स्टूडेंट्स यूनियन रेवोल्यूश्नरी’ (एएनएनएफएसयू-आर) नामक इस छात्रसंघ को सीपीएन माओवादी पार्टी से समर्थन प्राप्त है। सीपीएन माओवादी पार्टी उग्रपंथी मोहन वैद्य ‘किरण’ के नेतृत्व में संचालित है। वैद्य ने प्रचंड की माओवादी पार्टी से अलग होकर यह पार्टी बनाई थी।
धारन का दिल्ली पब्लिक स्कूल भारत के दिल्ली पब्लिक स्कूल से मान्यता प्राप्त है।
छात्रसंघ ने धारन और संसारी जिलों में दो दिनों के बंद का भी आह्वान किया था। छात्रसंघ विदेशी निवेश की मदद से चलने वाले स्कूलों, इनमें विदेशी संस्कृति प्रसार और भारी फीसों का विरोध कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 24, 2012, 13:44