नेपाल में बस दुर्घटना, 13 लोगों की मौत

नेपाल में बस दुर्घटना, 13 लोगों की मौत

काठमांडो : पश्चिम नेपाल में शुक्रवार को एक यात्री बस के पहाड़ी सड़क से नीचे फिसल जाने से उसमें सवार कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए।

दुर्घटना काठमांडो से 650 किलोमीटर पश्चिम स्थित सुरखेत जिले में उस समय हुई जब बस गुमी गांव से वीरेंद्रनगर जा रही थी। बस सड़क से 50 मीटर नीचे फिसल गई।

इस दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में घायल सभी लोगों को वीरेंद्रनगर जिला मुख्यालय स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार पांच यात्रियों की हालत गंभीर बतायी गई है। दुर्घटना में बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 28, 2012, 19:13

comments powered by Disqus