नेपाल में ‘मिनी संसद’ का आयोजन

नेपाल में ‘मिनी संसद’ का आयोजन

काठमांडू : नेपाल के मौजूदा राजनीतिक संकट के हल का रोड मैप तैयार करने के लिए सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक और जातीय समूहों के प्रतिनिधियों वाली एक ‘मिनी संसद’ की दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया जा रहा है।

सदभावना पार्टी के अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र महतो ने एक संवाददाता सम्मेलन में बुधवार को कहा, मैंने सभी राजनीतिक दलों, जातीय समूहों और सामाजिक संगठनों के सदस्यों की एक आम सभा बुलाई है।

उन्होंने कहा, शुक्रवार और शनिवार को होने वाली बैठक में संविधान तैयार करने और देश को मौजूदा राजनीतिक संकट से बचाने के लिए सभी पक्षों की आम राय से रोड मैप तैयार करने पर गंभीर चर्चाएं की जाएंगी।

महतो ने कहा कि माओवादी प्रमुख प्रचंड, नेपाली कांग्रेस प्रमुख सुशील कोइराला, सीपीएन यूएमएल नेता झालनाथ खनल सहित मधेसी, दलति, महिलाओं और वंचित वर्ग के प्रमुख नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा पत्रकारों को दो दिनों के इस सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 11, 2012, 22:29

comments powered by Disqus