नेपाल में विदेशी हस्तक्षेप से चीन चिंतित : वैद्य

नेपाल में विदेशी हस्तक्षेप से चीन चिंतित : वैद्य

काठमांडू : यूसीपीएन-माओवादी से अलग होकर बनी पार्टी सीपीएन माओवादी के अध्यक्ष मोहन वैद्य ने कहा, ‘राष्ट्र को संघात्मक बनाने की आड़ में नेपाल में बढ़ रहे विदेशी हस्तक्षेप पर चीन के नेताओं ने चिंता व्यक्त की है।’ वैद्य हाल ही में चीन की यात्रा से लौटे हैं।

किसी भी देश का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि चीन के नेताओं ने उन्हें आगाह किया है कि देश में संघीय व्यवस्था लाने की आड़ में कुछ अंतरराष्ट्रीय शक्तियां देश को बांटना चाहती हैं। वैद्य ने चीन की चिंता को सही बताते हुए कहा कि वे नेपाल में स्थायित्व बनाए रखना चाहते हैं। वैद्य ने कहा कि उन्होंने चीनी नेताओं को आश्वस्त किया है कि उनकी पार्टी किसी शक्ति को नेपाल को बांटने नहीं देगी।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नेपाल और चीन के बीच कोई असमान संधि नहीं हुई है जबकि भारत और नेपाल के बीच ऐसी संधियां हैं जिन्हें भंग करने की जरूरत है। वैद्य ने कहा कि चीन ने उनकी पार्टी सीपीएन-माओवादी को सच्चा राष्ट्रीय बल माना है। उन्होंने दावा किया, ‘चीन ने सीपीएन-माओवादी (वैद्य की पार्टी) को देश की राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करने वाला सच्चा बल माना है। चीन का मानना है कि वही सही मायने में लोगों के कल्याण के लिए काम कर रही है।’

वैद्य ने कहा कि हमने चीन के नेताओं के साथ संघात्मकता के मुद्दे समेत अन्य कई मुद्दों पर चीन के नेताओं से बातचीत की। उन्होंने कहा कि चीन नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी के बंटवारे के पक्ष में नहीं है। वह (चीन) नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टियों में मजबूत गठबंधन चाहती है। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 27, 2012, 17:34

comments powered by Disqus