Last Updated: Sunday, December 18, 2011, 04:24
काठमांडो : पश्चिमी नेपाल में बैतादी जिले में एक बस के खाई में गिरने से उसमें सवार कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई जबकि 24 अन्य घायल हो गए।
बस धारचुला जिले से महेन्द्र नगर जा रही थी। उसमें करीब 50 यात्री सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज गति से जा रही बस सड़क से फिसलकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
पुलिस के अनुसार हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए। घायलों को बैतादी और दादेल्धुरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, December 18, 2011, 14:57