Last Updated: Wednesday, December 19, 2012, 21:36
काठमांडो : एक नेपाली बलात्कार पीड़िता अपना मामला संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार समिति में ले गई है। उसे देश में चल रहे गृह युद्ध के दौरान चार सैनिक घर से खींचकर सेना की छावनी में ले गए थे और उसके साथ बलात्कार किया था।
न्याय तक महिलाओं की पहुंच को बढ़ाने के प्रयास के तहत अधिकार समूहों एडवोकेसी फोरम और र्रिडेस ने यौन हिंसा पर ऐतिहासिक मामला संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कमेटी में दायर किया है। एडवोकेसी नेपाल ने कहा कि यह मामला एक पीड़िता लेकर आई है जो नेपाल में न्याय पाने में विफल रही है। उसके वकीलों ने समिति से कहा है कि जो यातना उसने सही है उसके लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 19, 2012, 21:36