Last Updated: Monday, May 28, 2012, 10:58
काठमांडो : नेपाल में नया संविधान तैयार करने के लिए मध्यरात्रि तक की समयसीमा से कुछ मिनट पहले गठबंधन सरकार ने आज घोषणा की कि संविधान सभा के लिए नये चुनाव 22 नवंबर को होंगे। स्वास्थ्य मंत्री और महत्वपूर्ण मधेशी नेता राजेंद्र महतो ने बताया कि प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टराई की अध्यक्षता में कैबिनेट की आपात बैठक हुई और राष्ट्रपति राम बरन यादव से संविधान सभा को भंग करने की अनुशंसा की गई।
बैठक के तुरंत बाद प्रधानमंत्री राष्ट्रपति भवन गए और नये चुनाव तारीखों की अनुशंसा का कैबिनेट के फैसले से राष्ट्रपति को अवगत कराया। राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री भट्टराई ने कहा कि हमने बड़ा खतरा लेकर सेना के एकीकरण का काम पूरा किया और एक राय बनाने की कोशिश की लेकिन शांति और संविधान तैयार करने की प्रक्रिया आगे नहीं बढ सकी।
टेलीविजन पर प्रसारित अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने संघीय संरचना के सिद्धांत पर संविधान तैयार करने के सरकार के कदम का सहयोग नहीं करने के लिए अप्रत्यक्ष तौर पर नेपाली कांग्रेस और सीपीएन यूएमएल पर आरोप लगाया। संविधान सभा वर्ष 2008 में नये संविधान का मसौदा तैयार करने के लिए दो वर्ष के लिए चुनी गई थी जिसमें 601 सदस्य थे लेकिन वह अपना काम पूरा नहीं कर सकी। इसका कार्यकाल चार बार बढ़ चुका है। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 28, 2012, 10:58