Last Updated: Thursday, April 5, 2012, 08:25
काठमांडो : सेना प्रमुख वीके सिंह ने आज नेपाल के राष्ट्रपति राम बरन यादव से मुलाकात की और उनके देश में शांति एवं समृद्धि के लिए शुभकामना व्यक्त की। प्राकृतिक आपदा प्रबंधन एवं मानवीय सहायता पर आयोजित तीन दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन में शामिल होने नेपाल आए सिंह ने राजधानी स्थित राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से मुलाकात की। इस मुलाकात के समय नेपाल में भारत के राजदूत जयंत प्रसाद भी मौजूद थे।
जनरल सिंह ने इस संक्षिप्त बैठक में नेपाल की शांति एवं समृद्धि के लिए शुभकामना व्यक्त की। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने नेपाल और भारत के बीच युगों पुराने मैत्रीपूर्ण संबंधों पर प्रकाश डाला। सिंह का प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टाराई और उप प्रधानमंत्री एवं रक्षामंत्री विजय कुमार गछादर से भी मिलने का कार्यक्रम है। बुधवार को भारतीय सेना प्रमुख ने अपने नेपाली समकक्ष जनरल चतरमन सिंह गुरुंग से सेना मुख्यालय में मुलाकात की थी। सिंह का शुक्रवार को दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 5, 2012, 14:04