नेपोलितानो फिर इटली के राष्ट्रपति निर्वाचित

नेपोलितानो फिर इटली के राष्ट्रपति निर्वाचित

रोम : इटली की संसद ने जॉर्जियो नेपोलितानो को अप्रत्याशित रूप से राष्ट्रपति पद के दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से निर्वाचित किया है। पार्टी नेताओं ने 87 वर्षीय नेता को उस तनाव को खत्म करने की उम्मीद से एक बार फिर राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभालने के लिए समझाया जिसके कारण नयी सरकार का गठन टला है।

नेपोलितानो ने कल दोपहर को निर्वाचन के लिए जरूरी बहुमत आसानी से हासिल कर लिया। उन्हें 738 वोट मिले जो सात साल के एक अन्य कार्यकाल की खातिर जीत के लिए जरूरी 504 मतों से कहीं ज्यादा थे।

इससे पहले संसद के लिए बहुत कठिन समय रहा। राष्ट्रपति चुनने के लिए तीन दिन मतदान हुआ जिससे विधायिका में गहरा ध्रुवीकरण जाहिर हुआ। पूर्व में फरवरी माह में हुए राष्ट्रव्यापी चुनाव में कोई नतीजा नहीं निकल पाया थ।

नेपोलितानो शपथ ग्रहण करने के देश के प्रमुख पद की जिम्मेदारी का कठिनाइयों के बीच निर्वाह करेंगे, परंतु उनका काम आसान नहीं होगा। इटली की मुख्य विपक्षी राजनीतिक पार्टियों की संसद में विचारधारा नहीं मिलती और उनके सहयोगी भी बदलते रहते हैं जो ध्रुवीकरण का मुख्य कारण है।

नेपोलितानो को इसका लाभ मिलेगा लेकिन नुकसान भी होगा। अगली सरकार पर आर्थिक और चुनाव सुधारों का ऐसे समय पर दबाव है जब देश मंदी के दौर से गुजर रहा है। महीनों से इटली में नेपोलितानो द्वारा नियुक्त अर्थशास्त्री मारियो मोन्टी की अगुवाई में कार्यवाहक सरकार रही जिसने मितव्ययिता के कड़े उपाय किये ताकि इटली कर्ज संकट से उबर सके। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 21, 2013, 11:00

comments powered by Disqus