Last Updated: Tuesday, July 9, 2013, 20:21
जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका की सरकार ने आज कहा कि बीते कई दिनों से बीमार चल रहे नेल्सन मंडेला की हालत ‘गंभीर लेकिन स्थिर’ बनी हुई है।
राष्ट्रपति जैकब जुमा ने एक बयान में ‘प्रिटोरिया में अस्पताल के बाहर शालीन तरीके से एकत्र लोगों का आभार व्यक्त किया।’ बीते 8 जून से 94 वर्षीय मंडेला यहीं पर दाखिल हैं।
जुमा ने मदीबा (मंडेला) के समर्थन में अंतरराष्ट्रीय समुदाय की ओर से भेजे गए संदेश को लेकर भी धन्यवाद किया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 9, 2013, 20:21