Last Updated: Saturday, April 6, 2013, 22:10
जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला को 10 दिन तक निमोनिया के इलाज के बाद आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।
राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता मैक महाराज ने एक बयान जारी कर कहा कि पूर्व राष्ट्रपति की अब घर पर ही उच्च स्तरीय देखभाल की जायेगी।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति जैकब जुमा ने दक्षिण अफ्रीका के लोगों, विश्व भर के शुभचिंतकों और अस्पताल के चिकित्सकों का आभार जताया।
गौरतलब है कि 94 वर्षीय मंडेला को 27 मार्च को अस्पताल में दाखिल कराया गया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 6, 2013, 22:10