नेल्सन मंडेला ने ईस्टर में किया अस्पताल में ‘आराम’

नेल्सन मंडेला ने ईस्टर में किया अस्पताल में ‘आराम’

नेल्सन मंडेला ने ईस्टर में किया अस्पताल में ‘आराम’जोहानिसबर्ग : रंगभेद विरोधी नेता नेल्सन मंडला ने ईस्टर के मौके पर अस्पताल में ‘आराम’ किया। अस्पताल में डॉक्टर दोबारा निमोनिया होने पर भर्ती कराए गए मंडेला के स्वास्थ्य पर नजर रख रहे हैं।

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति कार्यालय ने आज एक बयान में कहा, ‘‘नेल्सन मंडेला ने दिन में आराम किया। उनके इलाज में लगे डॉक्टरों ने उनकी हालत में और सुधार होने की बात कही है।’’ बयान में कहा गया, ‘‘सरकार संतुष्ट है कि डॉक्टर पूर्व राष्ट्रपति को हर संभव सर्वश्रेष्ठ इलाज मुहैया करा रहे हैं ताकि वह जल्द ठीक हो जाएं।’’

इससे पहले राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता मैक महाराज ने कहा कि डॉक्टरों ने बताया था कि फेफड़ों का संक्रमण ठीक हो गया है। इस वजह से मंडला को अब सांस लेने में दिक्कत नहीं हो रही है। उनका स्वास्थ्य बेहतर हो रहा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 1, 2013, 08:51

comments powered by Disqus