Last Updated: Thursday, March 28, 2013, 17:49

जोहान्सबर्ग : रंगभेद विरोधी आंदोलन के नायक और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला को फेफड़ों के संक्रमण के कारण आज एक बार फिर से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। राष्ट्रपति कार्यालय ने लोगों से इस 94 वर्षीय नायक के लिए दुआ करने की अपील करते हुए कहा कि मंडेला को कल मध्य रात्रि के करीब अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
पिछले चार महीनों के दौरान मंडेला तीसरी बार अस्पताल में भर्ती हुए हैं। डाक्टरों का कहना कि उनके पास मंडेला की इलाज के लिए बेहतरीन डॉक्टरों का दल है। इससे पहले मार्च में भी मंडेला को प्रिटोरिया अस्पताल में एक रात के लिए भर्ती करना पड़ा था। वहीं तीन महीने पहले फेफड़ों के संक्रमण के कारण वे 18 दिनों तक अस्पताल में भर्ती थे। वर्ष 1990 में जेल से निकलने के बाद अस्पताल में बिताई गई उनकी यह सबसे लंबी अवधि थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 28, 2013, 17:49