नेशनल पार्टी के अध्यक्ष होंगे बलूचिस्तान के नए मुख्यमंत्री

नेशनल पार्टी के अध्यक्ष होंगे बलूचिस्तान के नए मुख्यमंत्री

इस्लामाबाद : कुछ दिनों में पाकिस्तान की सत्ता संभालने जा रहे पीएमएल-एन पार्टी के नेता नवाज शरीफ ने बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री पद के लिए नेशनल पार्टी के एक नेता के नाम की घोषणा की है जिसे इस अशांत दक्षिणपश्चिमी प्रांत में सुलह-सफाई को बढ़ावा देने की स्पष्ट कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।

बलूचिस्तान में पीएमएल-एन के सहयोगी दलों के साथ बैठक के बाद शरीफ ने घोषणा की कि नेशनल पार्टी के अध्यक्ष अब्दुल मलिक अलगाववादी समूहों की गतिविधियों से प्रभावित संसाधनों से भरपूर इस प्रांत के अगले मुख्यमंत्री होंगे।

पीएमएल-एन के सहयोगी दल नेशनल पार्टी को बलूच और पख्तूनख्वा मिल्ली आवामी पार्टी का समर्थन हासिल है। पख्तूनख्वा मिल्ली आवामी पार्टी को पख्तून जाति के का समर्थन मिला हुआ है।

62 सदस्यीय प्रांतीय विधानसभा में 17 सदस्यों के साथ पीएमएल सबसे बड़ी पार्टी है, इसके बावजूद भी पीएमएल-एन ने मुख्यमंत्री पद नेशनल पार्टी को देने का फैसला किया है। विधानसभा में नेशनल पार्टी के केवल 10 सदस्य हैं।

बलूचिस्तान में पीएमएल-एन के दो वरिष्ठ नेता सनाउल्ला जहरी और जंगायज मारी मुख्यमंत्री बनने की जगुत में लगे हुए थे। मुख्यमंत्री के चयन के मुद्दे को लेकर राज्य में नए सरकार के गठन पर पिछले कुछ दिनों से गतिरोध चल रहा था।

शरीफ ने नेशनल पार्टी और पख्तूनख्वा मिल्ली आवामी पार्टी के नेताओं के साथ कल एक बैठक में मुद्दे पर आखिरकार फैसला कर लिया।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि शरीफ ने प्रांत में शांति और प्रगति के लिए पीएमएल-नेता के नेताओं को पद के लिए अपने दावे छोड़ने के लिए मना लिया।

सुलह-सफाई को बढ़ावा देने की कोशिश के तहत शरीफ ने यह घोषणा भी कि कि बलूचिस्तान का अगला गर्वनर पख्तूनख्वा मिल्ली आवामी पार्टी से होगा। विधानसभा में पार्टी के 14 सदस्य हैं। पख्तूनख्वा मिल्ली आवामी पार्टी के अध्यक्ष महमूद खान अचाकजई के गर्वनर बनने की उम्मीद है।

शरीफ ने कहा, ‘मैं सत्ता की राजनीति में विश्वास नहीं करता। मैं लोकतांत्रिक मूल्यों की राजनीति को बढ़ावा दना चाहता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘पीएमएल-एन ने देश और प्रांत के वृहद हितों के लिए त्याग की भावना दिखायी है।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, June 3, 2013, 17:08

comments powered by Disqus