‘नैम में अंतरराष्ट्रीय समुदाय की भागीदारी मानवता पर दाग’

‘नैम में अंतरराष्ट्रीय समुदाय की भागीदारी मानवता पर दाग’

‘नैम में अंतरराष्ट्रीय समुदाय की भागीदारी मानवता पर दाग’
यरुशलम: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तेहरान में हो रहे गुटनिरपेक्ष आंदोलन (नैम) के शिखर सम्मेलन में बड़े पैमाने पर हो रही अंतरराष्ट्रीय भागीदारी की आलोचना करते हुए उस पर ‘मानवता पर दाग’ होने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि आज 120 से ज्यादा देश तेहरान में हैं और एक ऐसे शासन को सलाम कर रहे हैं जो न केवल सर्वनाश से इनकार करता है बल्कि यहूदी राष्ट्र को मिटा देने की भी कसमें खाता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे शासन को सलाम किया जा रहा है जो न केवल अपने ही लोगों पर अत्याचार करता है बल्कि हजारों सीरियाइयों की हत्या में भागीदार भी बनता है और ‘अमेरिका मुर्दाबाद’ एवं ‘इजरायल मुर्दाबाद’ की नारेबाजी करती लाखों की भीड़ की अगुवाई करता है।’

एक बयान में उन्होंने कहा कि लगता है अंतरराष्ट्रीय समुदाय में बहुतों ने कुछ नहीं सीखा है। मैं समझता हूं कि यह मानवता का अपमान है और इस पर एक दाग है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 30, 2012, 08:42

comments powered by Disqus