नैरोबी शॉपिंग मॉल हमला: अधिकांश बंधक छुड़ाए गए, परिसर का ज्‍यादातर हिस्सा सुरक्षित । Nairobi mall attack: Most hostages rescued, says Kenyan military

नैरोबी शॉपिंग मॉल हमला: अधिकांश बंधक छुड़ाए गए, परिसर का ज्‍यादातर हिस्सा सुरक्षित

नैरोबी शॉपिंग मॉल हमला: अधिकांश बंधक छुड़ाए गए, परिसर का ज्‍यादातर हिस्सा सुरक्षितनैरोबी : केन्या में नैरोबी स्थित एक शॉपिंग मॉल में इस्लामी बंदूकधारियों द्वारा बंधक बनाए गए अधिकतर लोगों को छुड़ा लिया गया है और मॉल परिसर का अधिकांश हिस्सा अब सुरक्षित है। यह जानकारी केन्या की सेना ने दी।

केन्या रक्षा बलों ने कल ट्विटर पर घटना से जुड़ी ताजा जानकारी देते हुए कहा कि हम सभी बंधकों को जीवित बचाना चाहते हैं और इस वजह से यह अभियान खतरनाक है। उन्होंने कहा कि इस संकट को जल्द खत्म करने के लिए सभी कोशिशें की जा रही हैं। सेना ने कहा कि वेस्टगेट मॉल के अंदर ताजा संघर्ष में उसके चार सैनिक घायल हो गए। शनिवार को मध्याह्न में अलकायदा से जुड़े सोमालिया के शबाब आतंकवादी समूह के हमलावर मॉल में घुस गए थे।

अधिकारियों ने कहा कि हमले में कम से कम 68 लोग मारे गए हैं और 200 अन्य घायल हुए हैं।

गौर हो कि कीनिया के भीड़ भरे एक मॉल में सोमालियाई आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में दो भारतीयों सहित 68 लोग मारे गए और करीब 200 घायल हो गए। हमले के दूसरे दिन भी सुरक्षाकर्मी मॉल में बंधक बने करीब 30 लोगों को मुक्त कराने तथा खूनखराबा रोकने के अभियान में जुटे और इजरायली विशेष बल उनकी मदद की। हमले में कम से कम 68 लोगों के मारे जाने की पुष्टि कर दी गई है।

यह हमला कल अलकायदा से जुड़े अल शबाब समूह ने किया। चार मंजिला माल में घुसे हमलावरों की संख्या को लेकर परस्पर विरोधी खबरें आईं। कीनिया के गृह मंत्री ने इनकी संख्या 10 से 15 बताई है, जबकि कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि उन्होंने काले लिबास वाले चार लोगों को देखा, जिनके सिर पर कपड़ा बंधा था। कीनिया सरकार और पश्चिमी राजनयिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने करीब 30 लोगों को बंधक बनाया। इस घटना में बड़ी संख्या में सेना के जवान मॉल के अंदर और बाहर मौजूद रहे और स्थिति पर नियंत्रण पाने की भरपूर कोशिश की। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 23, 2013, 09:23

comments powered by Disqus