Last Updated: Tuesday, April 17, 2012, 14:17
ओस्लो : नरसंहार के एक मामले के दोषी एंडर्स बेहरिंग ब्रेविक पर मुकदमे की सुनवाई कर रहे एक ले जज को इसलिए मंगलवार को बर्खास्त कर दिया गया क्योंकि उन्होंने ऑनलाइन कहा था कि बम और गोलीबारी करके 77 लोगों को मारने के मामले में मुस्लिम विरोधी उग्रवादी मौत की सजा का हकदार हैं।
सभी पक्षों के वकीलों ने अनुरोध किया था कि थॉमस इंड्रेबो को उनके बयान को लेकर बर्खास्त किया जाए। जज ने 22 जुलाई को हुए हमलों के एक दिन बाद एक चैट कार्यक्रम में अपनी टिप्पणी की थी।
ब्रेविक पर दो पेशेवर जज और तीन ले जजों की समिति मुकदमा चला रही है। इस व्यवस्था के नहत नार्वे की न्याय प्रणाली में आम नागरिकों की भूमिका होती है।
इंड्रेबो की जगह ले जज एलिजाबेथ विस्लोफ को यह जिम्मेदारी दी गयी है। सोमवार को सुनवाई शुरू होने पर ब्रीविक अदालत में दबी मुस्कान के साथ आया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 17, 2012, 19:47