Last Updated: Friday, August 24, 2012, 14:57

ओस्लो : ओस्लो की एक अदालत ने आज कट्टर दक्षिणपंथी एंडेर्स बेहरिंग ब्रीविक को 21 साल की कैद की सजा सुनाई है, जिसे बढ़ाया भी जा सकता है। यह सजा ब्रीविक को पिछले साल नॉर्वे में उन दो हमलों के जुर्म में मिली, जिनमें 77 लोगों की मौत हो गई थी। इन हमलों के जुर्म में ब्रीविक पर दस सप्ताह तक मुकदमा चला था। इन हमलों ने आमतौर पर शांत रहने वाले नॉर्वे को दहलाकर पूरी दुनिया को सकते में डाल दिया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 24, 2012, 14:57