नोटिस के बाद गिलानी के बेटे ने देश छोड़ा - Zee News हिंदी

नोटिस के बाद गिलानी के बेटे ने देश छोड़ा



इस्लामाबाद : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के पुत्र अली मूसा ने भारी मात्रा में रसायन इफेड्रिन के आयात को लेकर कथित अनियमितता से संबंधित मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से नोटिस जारी होने के बाद देश छोड़ दिया है।

 

मीडिया रिपोटरें में कहा गया है कि मूसा का यह कदम एंटी नारकोटिक्स फोर्स (एएनएफ) की ओर से उनका नाम उस सूची में डाले जाने के प्रयास के चलते हो सकता है जिसमें उन लोगों के नाम डाले जाते हैं जिनके पाकिस्तान से बाहर जाने पर रोक लगानी है।

 

अली मूसा को हाल में नेशनल असेंबली अथवा संसद के निचले सदन के लिए चुना गया था। उनके निजी सचिव ने ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ को बताया कि मूसा दक्षिण अफ्रीका रवाना हुए हैं और संभावना है कि वह ब्रिटेन भी जाएंगे।

 

सचिव ने कहा कि यह ‘पूर्व निर्धारित यात्रा’ थी और अली संभवत: दो मई को वापस आ जाएंगे।
समाचार पत्र ने अपने सूत्रों के हवाले से कहा कि कथित रूप से मामले की जांच प्रभावित करने वाले प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव खुस्नूद लशरी अपना नाम पाकिस्तान से बाहर जाने से रोके जाने वाले लोगों की सूची में शामिल होने से पहले देश छोड़ सकते हैं।

 

सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने कल अली मूसा और लशरी को आदेश दिया था कि वह 20 अप्रैल को मामले की अगली सुनवायी से पहले एंटी नारकोटिक्स फोर्स (एएनएफ) के पास अपना बयान दर्ज करायें। एएनएफ ने गृह मंत्रालय से अनुरोध किया था कि अली मूसा का नाम देश से बाहर जाने से रोके जाने वाले व्यक्तियों की सूची में शामिल किया जाए। अली मूसा ने बयान दर्ज कराने के लिए एएनएफ की ओर से जारी कई सम्मन को नजरंदाज किया था।

 

शीर्ष न्यायालय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इफेड्रिन आयात करने के लिए कथित रूप से अली मूसा गिलानी की दो दवा कंपनियों को बिना बारी के कोटा आवंटित किये जाने के आरोपों की जांच कर रहा है।
जब कोटे आवंटित किये गए उस समय लशरी स्वास्थ्य सचिव थे। इफेड्रिन को आमतौर पर ‘आम आदमी का कोकीन’ कहा जाता है और इसका इस्तेमाल जुकाम, फ्लू और अस्थमा दवा बनाने में किया जाता है।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 11, 2012, 19:52

comments powered by Disqus