Last Updated: Sunday, October 7, 2012, 10:30

न्यूयॉर्क : अमेरिका की एक अदालत ने आदेश दिया है कि आतंकवाद के आरोपी कट्टरपंथी धर्मगुरू अबू हमजा अल-मसरी नौ अक्टूबर को औपचारिक तौर पर अभियोग लगाए जाने तक हिरासत में रहेगा। ब्रिटेन ने हमजा और चार अन्य संदिग्धों को प्रत्यर्पित किया है। हमजा चार साल तक प्र्त्यपण के खिलाफ लड़ने के बाद जब अमेरिका पहुंचा तो उसे सबसे पहले यहां कल एक संघीय अदालत में पेश किया गया।
उसे लोगों को बंधक बनाने और अलकायदा को मदद करने की साजिश रचने के मामले में आरोपी बनाया जाएगा। हमजा के अलावा चार अन्य संदिग्धों आदिल अब्दुल बारी, खालिद अल फव्वाज, बाबर अहमद और सैयद तल्हा अहसन को यहां प्रत्यर्पित किया गया है।
खालिद अल फव्वाज और आदिल अब्दुल बारी न्यूयॉर्क की अदालत में हमजा के साथ पेश हुए। सैयद तल्हा अहसन (33) और बाबर अहमद (38) की पेशी न्यू हेवेन में की गई। संघीय जांच एजेंसी एफबीआई ने कहा कि हमजा, बारी और फव्वाज को गल्फस्ट्रीम-5 विमान से न्यूयॉर्क के उत्तर में वेस्टचेस्टर काउंटी हवाई अड्डे लाया गया था।
फव्वाज और बारी की पेशी अमेरिकी मजिस्ट्रेट फ्रैंक मास के समक्ष एक संक्षिप्त सुनवाई के दौरान की गई। दोनों ने अपने वकीलों से माध्यम से खुद को निर्दोष बताया। हमजा की ओर से अभी कोई याचिका दायर नहीं की गई है। शुरुआती सुनवाई के दौरान वह कुछ नहीं बोला।
फव्वाज और बारी की सुनवाई के बाद न्यायाधीश मास के समक्ष हमजा को अलग से पेश किया गया। मास ने आदेश दिया कि तीनों लोगों को हिरासत में रखा जाएगा और नौ अक्तूबर को न्यूयॉर्क में इनकी पेशी होगी।
हमजा और अन्य संदिग्धों पर आतंकवाद से जुड़े कई संगीन आरोप हैं। हमजा पर एक आरोप यह है कि यमन में अपहरण की वारदात में वह शामिल था जिसमें दो अमेरिकी नागरिकों सहित 16 पर्यटकों को दिसंबर, 1998 में बंधक बनाया गया था। दोषी करार दिए जाने पर हमजा और बारी को उम्रकैद की सजा मिल सकती है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 7, 2012, 10:30