Last Updated: Friday, August 17, 2012, 14:35
वाशिंगटन : अमेरिका सरकार ने एक विनिर्माण नवप्रवर्तन संस्थान खोलने की घोषणा की है ताकि अमेरिका से भारत और चीन जा रहे रोजगार अवसरों पर लगाम लगाई जा सके।
राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक बयान में कहा, ‘यह संस्थान इस बात को सुनिश्चित करेगा कि आगे से विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार के अवसर अमेरिका में पैदा हो न कि चीन और भारत जैसे देशों में।’ उन्होंने कहा, ‘इसके जरिए हम अधिक से अधिक लोगों को काम पर लगाने और स्थिर अर्थव्यवस्था के निर्माण के लक्ष्य को पूरा कर पाएंगे।’ नेशनल ऐडिटीव मैन्यूफैक्चरिंग इनोवेशन इंस्टीट्यूट (नामी) की स्थापना ओहियो में की जाएगी और यह सार्वजनिक-निजी भागीदारी पर आधारित पहल होगी। इसे अब तक शुरुआती वित्तीय सहायता के तौर पर सात करोड़ डॉलर हासिल हुआ है।
ओबामा ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि हम ओहियो में इस संस्थान की शुरूआत कर अमेरिकी विनिर्माण क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए कदम उठा रहे हैं।’ गौरतलब है कि 9 मार्च को ओबामा ने एक अरब डॉलर के निवेश से देशभर में 15 विनिर्माण के क्षेत्र में नवप्रवर्तनकारी संस्थानों के शुरु करने की घोषणा की थी। ये संस्थान क्षेत्रीय स्तर पर विनिर्माण के क्षेत्र में उत्कृष्ट केंद्र होंगे और इनसे विनिर्माण क्षेत्र को और प्रतिस्पर्धी तथा अमेरिका में निवेश को प्रोत्साहन देने में मदद मिलने की उम्मीद है। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 17, 2012, 14:35