Last Updated: Wednesday, March 14, 2012, 15:35
ढाका : नौसैनिक गोताखोरों और बचावकर्मियों ने बुधवार को दक्षिण पश्चिम बांग्लादेश में मेघना नदी में डूब गई नौका से कई शवों को बरामद किया जिससे इस दुर्घटना में मारे गये लोगों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है।
बचावकर्मियों और गोताखोरों ने ‘एमवी शरीयतपुर 1’ नौका के अवशेषों को नदी के तल से तट पर लाकर अभियान को विराम दिया।
नौका मंगलवार को तड़के 3 बजे एक मालवाहक नौका से टकराकर मेघना नदी में डूब गई थी। दुर्घटना के समय नौका पर 300 यात्री सवार थे और वह राजधानी ढाका जा रही थी। बांग्लादेश में हाल में हुई यह सबसे बड़ी नौका त्रासदी है। अधिकारियों ने बताया कि डूबी दोमंजली नौका को 70 फुट की गहराई से निकाल कर नदी के तट पर लाया गया।
उन्होंने कहा, डूबी हुई नौका से बुधवार को कई शव निकाले गये हैं और मृतकों की संख्या 112 जा पहुंची। बचाव अभियान को खत्म कर दिया गया है। इससे पहले मंगलवार को बचाव अभियान के दौरान 35 यात्रियों के शव निकाले गए थे। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
मुंशीगंज के पुलिस प्रमुख शहाबुद्दीन ने बताया, और शवों को पाने की संभावना नगण्य है। उन्होंने कहा कि नौसेना, तटरक्षक और अग्निशमन कर्मियों के साथ छोटी नौका पर खोज अभियान में गए लापता व्यक्तियों के संबंधी धीरे धीरे वापस आ चुके हैं।
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को बरामद हुए शव नौका के भीतर थे जबकि मंगलवार को बरामद किए गए शव नदी में तैरते मिले थे। कई व्यक्ति अभी भी लापता हैं लेकिन अधिकारियों ने उनकी संख्या नहीं बताई है।
इससे पहले घटना के एक चश्मदीद ने बताया कि बचाव नौका ने एक क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त शरीयतपुर-1 नौका के पिछले हिस्से को उठाया जिससे बचावकर्ताओं को को भीतर शव खोजने में मदद मिली। (एजेंसी)ौ
First Published: Thursday, March 15, 2012, 00:26