न्यायिक कार्यवाही का डर नहीं : गिलानी - Zee News हिंदी

न्यायिक कार्यवाही का डर नहीं : गिलानी

इस्लामाबाद : राष्ट्रपति के खिलाफ भ्रष्टाचार मामलों के लिए स्विस अधिकारियों का रूख करने की सुप्रीम कोर्ट की 21 मार्च की समय सीमा से बेपरवाह पाकिस्तानी प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी ने कहा कि उन्हें न्यायिक कार्यवाही के नतीजों का सामना करने में कोई भय नहीं है।

 

गिलानी ने शुक्रवार रात कहा, ‘अगर आप कोयला बेचने के व्यवसाय में हैं तो आपके हाथ काले हो सकते हैं। अगर मैं डरता तो राजनीति में शामिल नहीं होता। मुझे किसी व्यक्ति का डर नहीं है।’ गिलानी का जवाब संवाददाताओं के इस सवाल पर आया कि कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार मामलों को फिर से शुरू करने के शीर्ष न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई नहीं करने पर क्या वह अवमानना के आरोपों पर जेल जाने को तैयार हैं। गिलानी ने यह कहते हुए कार्रवाई से इंकार कर दिया है कि राष्ट्रपति को पाकिस्तान और विदेश में अभियोजन से संरक्षण हासिल है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 17, 2012, 18:24

comments powered by Disqus