Last Updated: Tuesday, May 14, 2013, 12:39
वाशिंगटन: अमेरिकी राज्य लुसियाना के सबसे बड़े शहर न्यू ऑरलियंस में मदर्स डे परेड के दौरान हुए हमले के संदिग्ध की पहचान हो गई है, और पुलिस 19 वर्षीय इस युवक की तलाश कर रही है। इस हमले में 19 लोग घायल हो गए थे। लुसियाना के गवर्नर भारतीय मूल के बॉबी जिंदल हैं।
न्यू ऑरलियंस के पुलिस प्रमुख रोनल सरपास ने सोमवार रात घोषणा की थी कि आग्नेयास्त्र तथा मादक पदार्थ रखने एवं गिरफ्तारी का विरोध करने के आरोप में इसके पहले गिरफ्तार हो चुके युवक अकीन स्कॉट की तलाश की जा रही है।
सीएनएन के मुताबिक जब उनसे पूछा गया कि क्या स्कॉट अकेला हमलावर था? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि यह कहना फिलहाल जल्दबाजी होगी।
पुलिस द्वारा सोमवार रात जारी की गई तस्वरों में खचाखच भरे परेड मार्ग के किनारे एक व्यक्ति खड़ा था। कुछ ही क्षण बाद उसने भीड़ पर हमला कर दिया।
निगरानी कैमरे की तस्वीरें बताती है कि हमले से भीड़ में अफरातफरी मच गई, और लोग मदद की गुहार लगा रहे थे। हमलावर व्यक्ति जमीन पर बिखरी मोटरसाइकिलों और लोगों को फांदते हुए फरार हो गया।
सीएनएन ने संघीय जांचकर्ताओं के हवाले से कहा है कि उन्हें इस बात कोई संकेत नहीं मिला है कि यह कोई आतंकवादी घटना थी।
न्यू ऑरलियंस की एफबीआई प्रवक्ता मैरी बेथ रोमिग ने सोमवार को कहा, "न्यू आरलियंस में यह विशुद्धरूप से सड़क पर हुई हिंसा की एक घटना थी।"
इस घटना ने शहर में अपराध के प्रति चिंता बढ़ा दी है।
पुलिस के एक प्रवक्ता रेमी ब्रैडन ने इसे अत्यधिक असाधारण घटना करार देते हुए कहा कि आरोपी की जानकारी देने वाले के लिए प्रशासन ने 10,000 डॉलर पुरस्कार की घोषणा की है।
पुलिस ने रविवार को बताया था कि हमले में जिस तरह की गोलीबारी हुई थी, वह अलग तरह की बंदूकों के इस्तेमाल का संकेत है तथा अधिकारियों ने देखा कि सम्भवत: तीन संदिग्ध घटनास्थल से भाग रहे थे।
लुसियाना स्टेट युनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर के प्रवक्ता मार्विन मैकग्रॉ ने सोमवार को बताया कि पीड़ितों में तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 14, 2013, 12:39