न्यूज इंटरनेशनल से जेम्स मर्डोक का इस्तीफा - Zee News हिंदी

न्यूज इंटरनेशनल से जेम्स मर्डोक का इस्तीफा



लंदन : जांच में फंसे जेम्स मर्डोक ने न्यूज इंटरनेशनल के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। रूपर्ट मर्डोक के स्वामित्व वाली प्रकाशन कंपनी इन दिनों में विवादों में घिरी है।

 

मूल कंपनी न्यूज कारपोरेशन ने बयान जारी कर बुधवार को मर्डोक के पद से इस्तीफे की घोषणा की और कहा कि उन्हें कंपनी के मुख्यालय न्यूयार्क भेजा गया है।

 

39 वर्षीय मर्डोक न्यूज कारपोरेशन के उप मुख्य परिचालन अधिकारी बने रहेंगे। न्यूज इंटरनेशनल फोन हैकिंग मामले में विवादों में फंसी है।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 29, 2012, 22:31

comments powered by Disqus