न्यूजवीक ने बदला नाम, अब कहलाएगी ‘न्यूजबीस्ट’

न्यूजवीक ने बदला नाम, अब कहलाएगी ‘न्यूजबीस्ट’

न्यूजवीक ने बदला नाम, अब कहलाएगी ‘न्यूजबीस्ट’वाशिंगटन : पूर्व समाचार पत्रिका ‘न्यूजवीक’ का प्रकाशन करने वाली कंपनी अब आधिकारिक रूप से ‘न्यूजबीस्ट’ के रूप में जानी जाएगी। यह पत्रिका पिछले 80 सालों से प्रिंट प्रकाशन के बाद गत वर्ष ही पूर्णत: डिजिटल प्रकाशन के रूप में तब्दील हुई है।

ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी का नाम बदले जाने के बावजूद इसके अलग अलग ऑनलाइन ब्रांडों न्यूज वीक और ‘द डेली बीस्ट’ का नाम कम से कम अभी नहीं बदल जायेगा जो वर्ष 2010 में आपस में मिल गए थे। मूल कंपनी आईएसी की प्रवक्ता जस्टिन सैको ने कहा कि न्यूजवीक की संपादक टीना ब्राउन के साथ साथ यूनिट के कार्यकारी अध्यक्ष बाबा शेट्टी ने कर्मचारियों के साथ बैठक के दौरान बताया कि न्यूजवीक डेली बीस्ट कंपनी अब न्यूजबीस्ट के नाम से जानी जाएगी।

इंस्टाग्राम पर जारी पर ब्राउन और शेट्टी की एक तस्वीर के नीचे लिखा था- ‘हमारा नया अध्याय और कंपनी का नाम।’ इन दोनों की तस्वीर एक लोगो के साथ थी जिसके नीचे लिखा था ‘न्यूज-बीस्ट’। यह अभी साफ नहीं है कि यह बदलाव पाठकों को दिखेगा या नहीं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 2, 2013, 10:46

comments powered by Disqus