Last Updated: Saturday, January 7, 2012, 09:06
वेलिंगटन : न्यूजीलैंड में शनिवार सुबह गर्म हवा का गुब्बारा फटने से इसमें सवार सभी 11 लोगों की मौत हो गई ।
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में गुब्बारे में सवार सभी लोगों की मौत हो गई। यह गुब्बारा राजधानी वेलिंगटन के पास कार्टरटन कस्बे के पास नीचे गिर पड़ा।
हालांकि पुलिस को इस हादसे का मुख्य कारण अभी पता नहीं चला है। एक चश्मदीद का कहना है कि उसने गुब्बारे को जलते हुए देखा। उसके अनुसार इस गुब्बारे से करीब 10 मीटर उंची आग की लपटें निकल रही थीं। माना जाता है कि इसमें सवार दो यात्री कूद गये जिन्हें एक घुड़साल में पाया गया।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, January 7, 2012, 17:07