न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में भूकंप - Zee News हिंदी

न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में भूकंप

वेलिंग्टन: भूकंप से तबाह न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर में शुक्रवार को 5.8 तीव्रता का भूकंप आया जिससे यहां के लोग अपने घरों से बाहर निकल गये।

 

न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे बड़े शहर में 6.3 तीव्रता का भूकंप फरवरी महीने में आया था जिसमें 181 लोगों की मौत हो गयी थी और इस शहर का बहुत बड़ा क्षेत्र नष्ट हो गया था।

 

सरकार द्वारा जारी रिपार्ट में इस भूकंप की तीव्रता 5.8 बतायी गयी है। इसमें कहा गया है कि यह दोपहर में 1 बज कर 58 मिनट पर आया जो सतह से आठ किलोमीटर की गहरायी पर केन्द्रित था।

 

स्थानीय समाचार मीडिया ने बताया है कि इस भूकंप के बाद लोग सड़कों पर निकल आये। वे भारी दहशत में थे। भूकंप के कारण शॉपिंग मॉल को खाली करा लिया गया और टेलीविजन न्यूजीलैंड ने खबर दी है कि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है। टेलीफोन सेवा और बिजली की आपूर्ति प्रभावित हुयी है लेकिन पुलिस ने बताया है कि यहां से किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है।

 

क्राइस्टचर्च निवासी जो डेविस ने फेयरफैक्स न्यूज को बताया कि भूकंप के कारण हमारे पड़ोसी चिल्ला रहे थे ।
(एजेंसी)

First Published: Friday, December 23, 2011, 09:22

comments powered by Disqus