न्यूजीलैंड में 5.7 तीव्रता का भूकंप - Zee News हिंदी

न्यूजीलैंड में 5.7 तीव्रता का भूकंप

 

वेलिंगटन : न्यूजीलैंड के सुदूर कर्माडेक द्वीपसमूह के पास रविवार को 5.7 तीव्रता का भूकंप और उसके बाद कई झटके महसूस किए गए।

 

अमेरिकी भूगर्भवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया कि यह भूकंप आज स्थानीय समय के अनुसार सुबह पांच बज कर 42 मिनट पर राउल द्वीप से 65 किलोमीटर पूर्व और टोंगा से 926 किलोमीटर दक्षिण में 32 किलोमीटर की गइराई पर आया।

 

हालांकि यूएसजीएस ने पहले इसे 6.2 तीव्रता का बताया था, लेकिन बाद में इसे 5.7 तीव्रता का बताया। किसी तरह के सुनामी की चेतावनी नहीं दी गई है। कर्मडेक द्वीपसमूह न्यूजीलैंड के उत्तरी छोर पर मौजूद हैं।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 29, 2012, 18:06

comments powered by Disqus