Last Updated: Sunday, July 21, 2013, 16:56
वेलिंगटन : न्यूजीलैंड में शनिवार को 6.5 तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किया गया, हालांकि सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। फिलहाल जानमाल के नुकसान की भी कोई खबर नहीं है।
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीसी) ने कहा कि स्थानीय समयानुसार शाम 5:09 बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया। यह वेलिंगटन से 57 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में स्थित था।
यूएसजीसी ने पहले भूकंप की तीव्रत 6.9 बताई थी। शक्तिशाली झटके के कुछ मिनटों बाद 5.5 और करीब 10 घंटे बाद 5.8 तीव्रता के झटके महसूस किए गए।
भूकंप वैज्ञानिक एना कैसर ने ‘न्यूजीलैंड हेराल्ड’ से कहा कि इस क्षेत्र में इतनी तीव्रता का भूकंप कोई असामान्य बात नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 21, 2013, 16:00