Last Updated: Wednesday, July 11, 2012, 15:15
वेलिंगटन : न्यूजीलैंड ने आज चीन के उन सैकड़ों विद्यार्थियों की तलाश शुरू कर दी जो अवैध तरीके से प्राप्त वीजा के जरिए देश में दाखिल हुए हैं।
आव्रजन अधिकारियों ने बताया कि जांच से पता चला है कि बीजिंग कार्यालय से लगभग 300 वीजा गलत सूचना के आधार पर जारी किए गए हैं और ऐसे वीजा पाने वाले 231 विद्यार्थी अभी भी न्यूजीलैंड में मौजूद हैं।
न्यूजीलैंड के कार्यवाहक आव्रजन अधिकारी केट विलकिंसन ने कहा कि यह बात सामने आयी है कि इस धोखाधड़ी के पीछे इन विद्यार्थियों के हवाले से आवेदन करने वाले चीन के दो आव्रजन एजेंटों का हाथ था।
उन्होंने बताया कि इस बात की भी जांच की जा रही है कि इस धोखाधड़ी के पीछे न्यूजीलैंड के किसी आव्रजन अधिकारी का हाथ तो नहीं था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 11, 2012, 15:15