न्यूयार्क में 4,60,000 घरों में अंधेरा

न्यूयार्क में 4,60,000 घरों में अंधेरा

न्यूयार्क में 4,60,000 घरों में अंधेरान्यूयार्क : न्यूयार्क में तूफान सैंडी आने के चार दिन बाद आज 4,60,000 लोग बिना बिजली के रहे और मेयर माइकल ब्लूमबर्ग के अनुसार बिजली सेवा बहाल नहीं हो पा रही है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, कल से अभी तक शहर में 70 हजार और उपभोक्ताओं को बिजली सेवा बहाल हो गयी है। मेयर ने कहा कि अधिकतर घरों में आज आधी रात तक बिजली आ जानी चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 3, 2012, 09:33

comments powered by Disqus