न्यूयार्क में अब भी बेघर हैं हजारों लोग

न्यूयार्क में अब भी बेघर हैं हजारों लोग

न्यूयार्क : अमेरिका में आए भयंकर तूफान सैंडी के बाद न्यूयार्क में आश्रय का संकट काफी बढ़ गया, जहां हजारों लोग बेघर हो गए हैं और ईंधन के लिए भी लंबी कतारें लगी हुई हैं।

न्यूयार्क के महापौर माइकल ब्लूमबर्ग ने अनुमान व्यक्त किया कि सोमवार को आए इस तूफान के बाद से सिर्फ इस शहर में ही 30 से 40 हजार घर रहने योग्य नहीं रह गए हैं। गौरतलब है कि इस तूफान से अमेरिका और कनाडा में 109 लोग मारे गए और अरबों डालर का नुकसान हुआ है।

First Published: Monday, November 5, 2012, 08:57

comments powered by Disqus