न्यूयार्क में निर्माणाधीन इमारत पर लगी क्रेन आंशिक रूप से गिरी

न्यूयार्क में निर्माणाधीन इमारत पर लगी क्रेन आंशिक रूप से गिरी

न्यूयार्क : न्यूयार्क में भीषण तूफान ‘सैंडी’ से हुई तबाही के बीच मैनहटन इलाके में एक आलीशान निर्माणाधीन गगनचुंबी इमारत के उपर स्थित क्रेन आंशिक रूप से गिर गई जिससे उसका एक सिरा खतरनाक ढंग से झुक गया है और सड़क पर लटक रहा है। न्यूयार्क पुलिस विभाग ने कहा कि न्यूयार्क पुलिस और अग्निशमन दल घटना स्थल पर मौजूद हैं और इस सड़क का कुछ हिस्सा एहतियातन बंद कर दिया गया है।

अधिकारियों ने घटना स्थल के आस पास की इमारतों में उपरी मंजिल पर रह रहे लोगों से कहा है कि वे निचली मंजिलों पर चले आयें। न्यूयार्क अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता माइकल पारेल ने कहा कि बाद में इमारत के अन्य हिस्से को खाली कराया गया। पास में स्थित इमारतों को भी खाली करने के लिये कहा गया है।

यह निर्माणाधीन गगनचुंबी इमारत में न्यूयार्क के सबसे मंहगे फ्लैटों का निर्माण हो रहा है। द न्यूयार्क टाइम्स के मुताबिक हाल ही में एक पेंटहाउस को नौ करोड़ डालर में बेचा गया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 30, 2012, 17:57

comments powered by Disqus