Last Updated: Tuesday, April 3, 2012, 09:52
ज़ी न्यूज ब्यूरो न्यूयॉर्क : कुछ अरेबिक वेबसाइटों पर दर्शाई गई एक रहस्यमय तस्वीर के जरिए न्यूयॉर्क शहर में अलकायदा की वापसी के संकेत दिये गए हैं। इस तस्वीर के सामने आने के बाद से शहरी पुलिस विभाग और संघीय प्रशासन हरकत में आ गई है और तत्काल प्रभाव से इस मामले की जांच में जुट गई है।
ग्राफिक्स के तौर पर दर्शाई गई यह तस्वीर आने वाली एक फिल्म के पोस्टर के तौर पर दिखती है, जिसमें अंग्रेजी भाषा में लिखा गया है, 'अलकायदा कमिंग सून इन न्यूयॉर्क' यानी न्यूयॉर्क शहर में अलकायदा की वापसी जल्द।
न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के प्रवक्ता पॉल ब्राउन का कहना है कि यह तस्वीर एक खास 'कलाकृति और डिजाइन' को दर्शाता है और आतंकी इस बदली हुई जगह के बारे में बातचीत कर रहे हैं। अमेरिका की एनवाईपीडी खुफिया विभाग की साइबर यूनिट भी अलकायदा की इस अरबिया भाषा में लिखी बातों की छानबीन करने में जुट गई है।
अमेरिका की प्रमुख खुफिया एजेंसी एफबीआई न्यूयॉर्क फील्ड ऑफिस के प्रवक्ता पीटर डोनाल्ड ने बताया कि ब्यूरो भी इस मामले की अपने तरीके से जांच कर रही है। प्रवक्ता ने कहा, 'एफबीआई ने इस धमकी को गंभीरता से लिया है। यह वक्त न्यूयॉर्क में किसी तरह की चेतावनी के लिए नहीं है।'
First Published: Tuesday, April 3, 2012, 18:19