न्यूयॉर्क में निशाने पर था सिनेमाघर भी - Zee News हिंदी

न्यूयॉर्क में निशाने पर था सिनेमाघर भी

न्यूयॉर्क : वर्ष 2009 में न्यूयॉर्क में बम से तबाही की योजना बनाने के आरोप में गिरफ्तार बम बनाने वाले ने अलकायदा की उस समय की योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि पाकिस्तान में अलकायदा के संचालक ने भूमिगत मार्गों से लेकर सिनेमाघरों तक को अपना लक्ष्य बनाया था।

 

अभियोजन पक्ष के मुताबिक, जाज़ी नामक इस व्यक्ति को 2009 में इसकी बम विस्फोट की योजनाओं को अंजाम दिए जाने के कुछ ही दिन पहले गिरफ्तार किया गया था। जांच में इसे दोषी पाया गया। यह अपने नजदीकी दोस्त अदीस मेदुनजनीन के खिलाफ गवाही देने के लिए राजी हो गया। ज्ञात हो मेदुनजनीन वह तीसरा व्यक्ति है जो आत्मघाती बम को अपने कपड़ों में बांध कर जाजी के साथ बम षड्यंत्र का आरोपी है।

 

अदालत में अपनी सुनवाई के दौरान नजीबुल्लाह जाज़ी ने बताया, ‘योजना बनाने के दौरान हमने वॉलमार्ट, न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज, टाइम्स स्क्वायर, भूमिगत मार्ग समेत सिनेमाघरों को भी लक्षित किया था। मुझे लगता है कि हमने बसों की भी बात की थी।’ अभियोजकों के मुताबिक, बम की योजना की चर्चा पहले 2008 में पाकिस्तान में की गई थी, इसी समय न्यूयार्क के तीन युवा मुस्लिम लड़के अफगानिस्तान की सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे ताकि वे अमेरिका के खिलाफ लड़ाई में तालिबानी लड़ाकों का साथ दे सकें। लेकिन अफगानिस्तान की बजाय वे तीनों पाकिस्तान के अलकायदा समूह के साथ जुड़ गए। पाकिस्तान में अलकायदा संचालक हामद ने इन पर अमेरिका लौटने और वहां पर हमला करने के लिए दबाव डाला।

 

जाज़ी की गिरफ्तारी के बाद यह उसकी पहली गवाही थी। वहीं 28 वर्षीय मेदुनजनीन के वकीलों का कहना है कि उसने पाकिस्तान की यात्रा जरूर की थी लेकिन इसका न्यूयार्क में बम लगाने की योजना से कुछ लेना-देना नहीं है। अगर मेदुनजनीन पर आतंकवाद फैलाने वाले नौ मामलों में दोष सिद्ध हो जाता है तो उसे उम्रकैद की सजा हो सकती है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 18, 2012, 12:47

comments powered by Disqus