Last Updated: Friday, August 26, 2011, 05:03
न्यूयॉर्क : न्यूयॉर्क में तूफान इरीन के पास आने के साथ आपातकाल की घोषणा कर दी गई है. आशंका जताई जा रही है कि इरीन तूफान से सप्ताहांत में क्षेत्र में लगभग 15 इंच बारिश हो सकती है. प्रदेश के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने बताया कि तूफान के संभावित प्रभावों को देखते हुए उपाय किए जा रहे हैं. प्रदेश की स्थानीय एजेंसियां आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए प्रयासों में जुड गई हैं.
न्यूयॉर्क के पहले वर्जीनिया, न्यू जर्सी, मैरीलैंड और उत्तरी कैरालिना में आपातकाल घोषित किया जा चुका है, न्यूयॉर्क में आपातकाल की घोषणा के बाद यहां स्थानीय सरकार राहत कार्यों में सरकारी संसाधनों का इस्तेमाल प्रभावी तरीके से और तेजी से कर सकेगी. कुओमो ने कहा, ‘आपातकाल की इस स्थिति में मैं प्रदेश सरकार के सभी स्तरों को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने के लिए सक्रिय कर रहा हूं.’ उन्होंने कहा, ‘हम अपने संघीय और स्थानीय सहयोगियों के साथ भी संचार बनाए हुए हैं. हम उन सभी क्षेत्रों में संसाधन तैनात करेंगे, जहां-जहां जरूरत होगी.’
First Published: Friday, August 26, 2011, 10:34