न्यूयॉर्क में मनमोहन से मिलेंगे प्रणव - Zee News हिंदी

न्यूयॉर्क में मनमोहन से मिलेंगे प्रणव

वाशिंगटन : गृहमंत्री पी. चिदंबरम के बारे में लिखे गए पत्र और 2जी स्पेक्ट्रम मुद्दे पर बढ़ते विवाद के बीच वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी इस सिलसिले में रविवार को न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात करेंगे.

मुखर्जी के अब रविवार की दोपहर के बजाय सुबह के वक्त वाशिंगटन के लिए रवाना होने की संभावना है जबकि वह शाम के वक्त न्यूयॉर्क से घर के लिए रवाना होंगे. वित्त मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुखर्जी अपनी यात्रा की अवधि में कटौती नहीं कर रहे हैं. वाशिंगटन में वह अपना पूरा काम निपटा लेंगे.

मुखर्जी अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की सालाना बैठक के लिए वाशिंगटन में हैं. सूत्रों ने बताया कि वह कुछ 2जी स्पेक्ट्रम मामले में नया मोड़ आ जाने की वजह से प्रधानमंत्री से मिलने न्यूयॉर्क जा रहे हैं. वित्त मंत्रालय के विवाद खड़ा करने वाले नोट में कहा गया है कि यदि तत्कालीन वित्त मंत्री ने जोर दिया होता तो 2जी स्पेक्ट्रम की नीलामी हो सकती थी. इस नोट के सामने आने के बाद विपक्ष ने गृह मंत्री पी. चिदंबरम पर हमला बोल दिया है. (एजेंसी)

First Published: Friday, September 23, 2011, 23:48

comments powered by Disqus