Last Updated: Thursday, November 17, 2011, 09:09

न्यूयॉर्क : भारी सुरक्षा इंतजामों के बीच न्यूयॉर्क स्क्वेयर में खदेड़े गए ‘आकुपाई वाल स्ट्रीट’ प्रदर्शनकारियों ने लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया है। इन प्रदर्शनकारियों को उसी जगह पर पीछे खदेड़ दिया गया है जहां दो महीने पहले उनके आंदोलन की शुरुआत हुई थी।
रात में अचानक छापा मारकर जुकोटी पार्क में एक शिविर को पुलिस द्वारा खाली कराए जाने के बाद पहले दिन प्रदर्शनकारियों के एक छोटे लेकिन समर्पित समूह ने यह स्पष्ट कर दिया कि वे आंदोलन खत्म नहीं करेंगे।
एक कार्ड बोर्ड पर लिखा था यह खत्म नहीं हुआ है। आंदोलन से जुड़े जो डायमंड ने कहा, पुलिस ने जो कुछ किया है वह हमारे आंदोलन को सिर्फ बल प्रदान करने का काम करेगा।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 17, 2011, 17:26