Last Updated: Tuesday, January 3, 2012, 11:02
न्यूयॉर्क : अमेरिकी पुलिस ने मंगलवार को एक हिंदू मंदिर, एक मुस्लिम पूजास्थल समेत उन चार जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी और विशेष निगरानी शुरू कर दी, जहां सोमवार रात बम से हमला किया गया था। पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध का स्केच जारी किया है। अधिकारियों को इन हमलों के पीछे जातीय विद्वेष की भावना का संदेह है।
कल रात चार जगहों पर पेट्रोल बम से हमला किया गया, जिससे संपत्ति को थोड़ा नुकसान हुआ है। हमला क्वींस इलाके में हुआ। अज्ञात हमलावरों ने पेट्रोल बम से एक हिन्दू धर्म स्थल, एक मुस्लिम धर्म स्थल ‘इमाम अल-खोई फाउंडेशन’ समेत एक घर और एक दुकान पर हमला किया।
पुलिस ने इस मामले में हिन्दू मंदिर में लगे निगरानी कैमरे की मदद से एक संदिग्ध का स्केच जारी किया है, लेकिन इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। संदिग्ध के बारे में कहा गया है कि उसकी उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है, वह अश्वेत है, उसकी लंबाई पांच फुट आठ इंच है। उसने काले रंग की जैकेट तथा बास्केटबॉल टोपी पहनी हुई है। एक वीडियो टेप भी जारी किया गया है जिसमें दिखाया गया है कि संदिग्ध ने अचानक आकर अपना दाहिना हाथ उठाया और कोई जलती हुई चीज मंदिर की तरफ फेंकी, जो धमाके के साथ जल उठी है।
न्यूयॉर्क टाइम्स ने मंदिर में रहने वाले 62 वर्षीय पुजारी रमेश महाराज के हवाले से लिखा है कि वह अपने कमरे से निकल कर जब लॉन में पहुंचे तो देखा कि विस्फोटक जल रहा है, लेकिन उससे कोई नुकसान नहीं हुआ।
महाराज ने कहा कि व्यक्ति के व्यवहार से उसकी मंशा नुकसान पहुंचाने की नहीं लग रही थी।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 3, 2012, 16:32