पक्षी की वजह से हुआ नेपाल विमान हादसा

पक्षी की वजह से हुआ नेपाल विमान हादसा

पक्षी की वजह से हुआ नेपाल विमान हादसाकाठमांडू : नेपाल की राजधानी काठमांडू में शुक्रवार सुबह हुई विमान दुर्घटना की वजह एक पक्षी था। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले उससे एक पक्षी टकराया था।

`मायरिपब्लिका डॉट कॉम` के मुताबिक त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (टीआईए) के नागरिक उड्डयन कार्यालय ने कहा है कि विमान से एक पक्षी टकराने के बाद यह दुर्घटना हुई।

एक अधिकारी रातिश चंद्र लाल सुमन ने बताया कि पायलट बिजया तांदुकर ने हवाई यातायात नियंत्रण को बताया था कि विमान से एक पक्षी टकराया है।

सुमन ने कहा कि विमान के उड़ान भरने के समय उसकी अनियमित गति के सम्बंध में पूछने के लिए जब हवाई यातायात नियंत्रण ने तांदुकर से सम्पर्क किया तब उन्होंने यह जानकारी दी।

इस हादसे में 12 विदेशियों सहित 19 लोग मारे गए। विमान उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 28, 2012, 18:20

comments powered by Disqus