पड़ोसियों से युद्ध में जीत सुनिश्चित करने के लिए तैयारी तेज करे सेना : चीन| China

पड़ोसियों से युद्ध में जीत सुनिश्चित करने के लिए तैयारी तेज करे सेना : चीन

पड़ोसियों से युद्ध में जीत सुनिश्चित करने के लिए तैयारी तेज करे सेना : चीनबीजिंग : पड़ोसियों के साथ चीन के बढ़ रहे समुद्री तनाव के बीच एक शीर्ष चीनी सैन्य अधिकारी ने सशस्त्र बलों से लड़ाई की तैयारी मजबूत करने और युद्ध में जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया है।

केंद्रीय सैन्य आयोग के उपाध्यक्ष फान चांगलोंग ने जिंगासू, फजियान और झेजियांग प्रांतों में सैनिकों से भेंट के दौरान यह टिप्पणी की।

आयोग 23 लाख सैनिकों वाली सेना पर नियंत्रण रखने वाला शीर्ष सैन्य निकाय है जिसके अध्यक्ष राष्ट्रपति शी चिनफिंग हैं।

फान ने कहा कि सेना को जीत सुनिश्चित करने के लिए हमेशा ही तैयार रहना चाहिए एवं तीक्ष्ण मारक क्षमता कायम रखनी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘सैन्य अधिकारियों एवं सैनिकों को (सत्तारूढ़) चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के प्रति निष्ठावान एवं भरोसेमंद रहना चाहिए तथा उसके निर्देशों का पालन करना चाहिए।’

उनका बयान ऐसे समय में आया है जब चीन विवादित द्वीपों को लेकर जापान के साथ तथा दक्षिण चीन सागर पर संप्रभुता को लेकर दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के साथ बढ़ते तनाव से जूझ रहा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 1, 2013, 22:16

comments powered by Disqus